मौसम विभाग ने 23 व 24 अगस्त को कई जिलों में रेड अलर्ट किया जारी, सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित

Read Time:1 Minute, 53 Second

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 अगस्त के लिए देहरादून सहित आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसको देखते हुए देहरादून, पौडी गढ़वाल और हरिद्वार जनपदों के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डा विक्रम सिंह के अनुसार अनुसार 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

रेड अलर्ट के तहत कहीं कहीं पर अत्यंत भारी बारिश कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी तथा गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए बुधवार को अवकाश घोषित किया है। साथ ही आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। 

डीएम की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि आदेश का अनुपालन न करने वाले स्कूलों में यदि प्रबंधन या प्रधानाचार्य की लापरवाही से कोई घटना घटती है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597