हिंदी दिवस पर सनातन धर्म व मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज में कार्यक्रम आयोजित किए गये, जन जागरूकता रैली निकाली

Read Time:3 Minute, 51 Second

मसूरी। सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज एवं मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज में हिंदी दिवस के साथ ही चंद्रकुंवर बर्त्वाल के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गये।

सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं एंव शिक्षिकाओं ने हिंदी दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली। रैली अनुपम चैक लंढौर से लंढौर बाजार होते हुए घंटाघर व वहां से जैन धर्मशाला तक निकाली गई, जिसमें छात्राएं हिंदी के समर्थन में नारेबाजी कर चल रही थी। रैली का उददेश्य हिदी के प्रति जनता को जागरूक करना व भाषा का विकास करना था। वहीं विद्यालय में हिंदी कविता, श्लोगन, निबंध व नाटक आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। रैली में कक्षा छह से बाहर तक की छात्राओं सहित शिक्षिकाओ ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर प्रधानाचार्या डा. नम्रमा श्रीवास्तव, कविता नेगी, नीरज, अर्चना रानी, रितु रतूड़ी, अनुराधा सेठी, सुनीता बिष्ट, उषा शर्मा, रेखा मलासी आदि मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर मसूरी गर्ल्स इटर कालेज में भी हिंदी दिवस के साथ हिमवंत कवि चंद्रकुवंर बर्त्वाल की पुण्य तिथि मनाई गई। हिंदी दिवस पर विद्यालय की छात्राओं ने कविता पाठ किया गया व मातृभाषा हिंदी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। वहीं उत्तराखंड के महान कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उनकी प्रतिमा के समक्ष उनकी कविताओं का पाठ किया गया व उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर प्रधानाचार्या अनीता डबराल सहित शिक्षिकाओ व छात्राओं ने भी उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिदी दिवस पर एमपीजी कालेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम पिंटू ने कहा हिंदी सिर्फ एक भाषा ही नहीं बल्कि यह हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषक और परिचायक भी है व हिंदी भाषा को बढ़ावा हेतु किए जा रहे विशेष प्रयासों में सहभागी बनें।

इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० अनिल चैहान, पूर्व प्राचार्य डॉ० सुनील पंवार, डॉ० रमेश पाल चैहान, डॉ० प्रमोद भारतीय, डॉ० वीपी जोशी, प्रध्यापक अमिताभ भट्ट, विनीता, रीतिका, भ्रतुंडे बिष्ट, सतीश उनियाल, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम पिंटू, छात्रसंघ उपाध्यक्ष सौरव सिंह, विवि प्रतिनिधि मोहन शाही, उमेद चंद कुमाई, आर्यन राणा, रितिक सेमवाल, हुमांशु ठाकुर, पवन नैथानी, शुभम शर्मा, रामेश्वर भट्ट, हरीश, सचिन वर्मा आदि मौजूद रहे।

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597