विधायक ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
रिपोर्ट: केशर सिंह नेगी
चमोली। विधायक भूपाल राम टम्टा ने घाट ब्लाक के आपदा प्रभावित सेरा गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा प्रभावितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि पिछले दिनो मोक्ष नदी मे आए जल प्रलय के कारण सेरा गाँव के देवेंद्र गुसाईं, महिपाल गुसाईं, सुरेंद्र नेगी, पुष्कर नेगी, अवतार सिंह, राजेंद्र सिंह, शिकार सिंह, देवकी देवी, तारा देवी, विद्या देवी, अनीता देवी, पार्वती देवी सहित ग्रामीणों की 50 नाली से अधिक कृषि भूमि बह गई और आवासीय मकानों, गौशालाओं तथा घराट को काफी नुकसान पहुंचा थाा। लोगो ने रात को भाग कर अपनी जान बचाई और जब पानी कम हुआ तो लोग अपने घरों को वापस आए।
वहीं थराली विधायक ने सेरा गांव के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुन कर प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की बात कही। विधायक ने कहा कि शीघ्र गांव की सुरक्षा के लिए भूस्खलन क्षेत्र में सुरक्षा कार्य कराया जाएगा।
इस अवसर पर उनके साथ में अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड चमोली अरविंद सिंह नेगी, तहसील प्रशासन नन्दानगर, मण्डल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष खिलाप सिंह नेगी, विधायक प्रतिनिधि देव सिंह नेगी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि त्रिभुवन फर्स्वाण, रिटायर्ड कर्नल हरेन्द्र सिंह रावत, मण्डल महामन्त्री कृपाल सिंह, प्रधान सुमरे सिंह,महावीर सिंह, महिपाल सिंह गुसाईं सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
आगामी मई दिवस पर मई दिवस समन्वय समिति के नेतृत्व में निकाली जाएगी विशाल रैली
मसूरी। मई दिवस समन्वय समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी मई दिवस को विशाल रैली निकाली...
हर चेक पोस्ट पर अनिवार्य रूप से स्थापित किया जाये सीसीटीवी कैमरा : मुख्य निर्वाचन अधिकारी
हथियार लाइसेंस धारकों की सूची का पुनरीक्षण कर सत्यापन करने के दिए निर्देश देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी वी...
पुलिस ने सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
मसूरी। मालरोड पर झूलाघर के निकट सब्जी विक्रेता के साथ कुछ दबंगों द्वारा मारपीट कर दुकान पर कब्जा किए जाने...
मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुलिस ने छीना पुतला, संविधान प्रदत्त अधिकारों की हो रहा हनन
मसूरी। देश प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या किस तरह हो रही है, इसका नजारा मसूरी में उस वक्त देखने को...
एमपीएस के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में नन्हे बच्चों की प्रतिभा ने मन मोहा
मसूरी। मसूरी पब्लिक स्कूल का 57वा स्थापना दिवस बड़े ही भव्य से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों...
गढवाली फिल्म पितृकुड़ा का क्लाइमेक्स सीन नायक व नायिका पर फिल्माया गया
मसूरी। पहाड़ की लोक संस्कृति पर बन रही गढवाली फिल्म पितृकुड़ा की अंतिम दौर की शूटिंग मसूरी के एक होटल...