‘जाको राखे साईंया मार सके न कोय’ गहरी खाई में गिरी कार में रात भर फंसा चालक रहा सुरक्षित

Read Time:1 Minute, 47 Second

मसूरी। मसूरी-देहरादून मार्ग पर शनिवार देर रात देहरादून की ओर जा रही एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार चालक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। हालांकि रातभर कार के भीतर घायल अवस्था में रहकर भी चालक सुरक्षित बच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासियों को रविवार सुबह पता चला कि मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के पास शनिवार रात से एक बोलेरो कार संख्या यूके 08 टीए 7253 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी है, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुयी थी। उन्होंने वाहन में देखा कि चालक वाहन के अंदर ही फंसा है और उसे गंभीर चोटें आयी हैं। जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को खाईं से बाहर निकालकर तत्काल 108 के माध्यम से देहरादून अस्पताल भेज दिया है। चालक की किस्मत अच्छी रही कि रात भर घायल अवस्था में फंसे होने के बावजूद वह सुरक्षित रहा। चालक का नाम अंकित तोमर पुत्र सोम प्रकाश सिंह तोमर निवासी लोयन मलकपुर बड़ौत जिला बागपत है। उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597