मसूरी: लाइब्रेरी के एक होटल में युवक की संदिग्ध हालात में हुई मौत

Read Time:1 Minute, 21 Second

मसूरी: गांधी चौक के निकट चमन एस्टेट क्षेत्र के एक होटल में एक युवक की संदिग्ध अवस्था मे मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होटल सन व्यू आर्ट बज चमन एस्टेट मे रुके एक युवक के अपने कमरे मे अचेत अवस्था मे बिस्तर पर पड़े होने की सूचना मिली। इसके उपरांत सब इंस्पेक्टर शोएब अली मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा युवक को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहा चिकित्सको ने जांच के बाद युवक को मृतक घोषित कर दिया है। 

मृतक की पहचान क्षितिज मल्होत्रा पुत्र प्रवीण मल्होत्रा उम्र 32 वर्ष, निवासी राजपुर रोड, देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है।

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597