बहुउदेशीय शिविर में 86 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण, 140 शिकायतें हुई दर्ज

Read Time:4 Minute, 58 Second

रिपोर्ट केशर सिंह नेगी


चमोली: विकासखंड नारायणबगड़ के दूरस्थ गांव गडकोट में मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में बहुउदेशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्रीय जनता ने 140 शिकायतें दर्ज की। जिसमें से 86 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। विभागीय स्टॉलों के माध्यम से शिविर में तमाम प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही क्षेत्रवासियों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। विभागीय स्टॉलों पर 350 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने शिविर में लगे विभागीय स्टालों का निरीक्षण भी किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शिविरों के माध्यम से आम जनता की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने संबधित अधिकारियों निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर निस्तारण करने निर्देश दिए।

शिविर में खैनोली, सूता, कन्सौल, नौगांव, मरोडा, हंसकोटी, ग्वाड, नावोली, भैली, अंगोठा आदि गांवों के  लोगों ने सड़क, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, पेंशन, आवास, आर्थिक सहायता आदि से जुडी समस्याऐं रखी। सड़कों से जुड़ी अधिकांश शिकायतों को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने एसडीएम को लोनिवि व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने और जीर्णशीर्ण विद्यालय भवनों की मरम्मत को लेकर उन्होंने शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। विद्युत लाईन झूलती पोल एवं तारों से बने खतरे की शिकायत पर विद्युत विभाग को तत्काल विद्युत लाइन ठीक करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास के लिए सुलोचना देवी, कली देवी, मुन्नी देवी, गुड्डी देवी के प्रार्थना पत्र मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सर्वे में छूटे हुए पात्र लोगों का प्राथमिकता पर चयन किया जाएगा। तहसील नारायणबगड में तहसीलदार की नियुक्ति की मांग पर एसडीएम को रोस्टर के अनुसार व्यवस्था बनाने को कहा। इस दौरान अन्य शिकायतों पर भी संबधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर समाधान करने के निर्देश दिए गए।

शिविर में आयुर्वेदिक एवं यूनानी द्वारा 38, होम्योपैथिक द्वारा 27, एलोपैथिक द्वारा 72 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण के साथ ही 02 दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाए गए। पशुपालन द्वारा 08 पशुपालकों को पशु बीमारी की रोकथाम हेतु निःशुल्क दवा वितरित की गयी। कृषि विभाग द्वारा 11 लोगों को कृषि यंत्र व रसायन, उद्यान विभाग द्वारा 12 लोगों औद्यानिक औजार, सब्जी बीज, कीटनाशक दवाइयां वितरित की गयी। समाज कल्याण द्वारा विभिन्न पेंशन से जुड़ी 03 समस्याओं का निस्तारण किया। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी।

शिविर में एसडीएम रविन्द्र ज्वॉठा, तहसीलदार प्रदीप नेगी, ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी, जिला पंचायत सदस्य भागीरथी देवी, ग्राम प्रधान गडकोट बीना देवी, समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597