Mussoorie: भाजपा की प्रदेश सरकार राज्य हित में कर रही है सराहनीय कार्य: मदन कौशिक
मसूरी: भाजपा की प्रदेश सरकार राज्यहित में अच्छा कार्य कर रही है. राज्य सरकार काॅमन सिविल कोड को लेकर आगे बढ रही है. वहीँ सरकारी संपत्तियों पर लगातार हो रहे अतिक्रमण को हटाये जाने की दिशा में अध्यादेश पारित किया है. इस तरह प्रदेश सरकार सराहनीय कार्य कर रही है. यह बात मसूरी एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आये पूर्व मंत्री मदन कौशिक ने कही. साथ ही इस मौके पर उन्होंने मंत्री मंड़ल विस्तार पर कहा कि यह मुख्यमंत्री व केंद्र का मसला है.
बार्लोगंज में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये पूर्व मंत्री मदन कौशिक ने पत्रकारों से बातचीत में मंत्री मंडल विस्तार पर कहा कि वह कई बार मंत्री रह चुके हैं, यह मुख्यमंत्री व केंद्र का मसला है. कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर बहुत अच्छी व्यवस्था की है. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता व धार्मिक तथा सामाजिक संगठन दिन रात व्यवस्था करने में लगे हैं. स्वयं मुख्यमंत्री देखरेख कर रहे हैं जो सराहनीय है.
उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा पर कांग्रेस कई सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस इसके लिए विश्वसनीय नही है. जो वहां है, वह जानते हैं किस तरह व्यवस्था की जानी है. बिना जाने समझे प्रतिक्रिया देने से एक बड़ा समाज जो धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है उस पर प्रभाव पड़ता है, ऐसा नही होना चाहिए. हरिद्वार लोक सभा सीट पर हरीश रावत के लड़ने पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का मामला है कि हरीश रावत लडे़ या हरक सिंह रावत लड़ें, भाजपा को इससे कोई वास्ता नही है. लेकिन जिस तरह भाजपा 2014 व 19 में बड़े अंतर से जीती है, 2024 में उससे भी बड़े अंतर से जीतेगी.
इससे पूर्व भाजपा मूसरी मंडल ने मदन कौशिक का मसूरी पहुंचने पर गुलदस्ता देकर व शाॅल भेंट कर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, महामंत्री कुशाल राणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमांई, मीरा सुरियाल, विजय रमोला आदि मौजूद रहे।