हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ शिकंजा कासने का अभियान लगातार जारी

Read Time:1 Minute, 30 Second

एच.आर.डी.ए ने अनेकी हेतमपुर रोशनाबाद में श्री विशाल, शमशाद आदि द्वारा गार्गी एंक्लेव के सामने लगभग 40*50 वर्ग फुट क्षेत्रफल में व्यवसायिक निर्माण कार्य किया जा रहा है।रुड़की में बीएसएम से आगे श्री कृष्ण गोगिया द्वारा लगभग 220*80 वर्ग फुट में व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा है।

प्राधिकरण द्वारा उक्त दोनों निर्माण के विरुद्ध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वाद योजित किया गया है। स्थल पर निरंतर निर्देशों के बावजूद भी अनाधिकृत निर्माणकर्ता द्वारा स्थल पर निर्माण कार्य बंद ना करने के कारण प्राधिकरण टीम द्वारा अवैध निर्माण को सील किया गया तथा मौके पर उपस्थित अनाधिकृत निर्माणकर्ता को निर्देश दिए गए कि स्थल पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए आगे निर्माण कार्य ना किया जाए और न ही प्राधिकरण द्वारा लगायी गई सील को किसी भी दशा में क्षतिग्रस्त किया जाए।