गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, सात लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी
उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद बस खाई में गिर गई. इसमें करीब 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए. बताया गया कि हादसे के समय बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे. दुर्घटनास्थल पर बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है.
बताया गया कि बस संख्या (UK 07 8585) गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी. दोपहर करीब 3 बजे के आसपास जैसे ही बस गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी (Gangnani) के पास पहुंची बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी गई. जिला आपदा प्रबंधन के मुताबिक, 19 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया गया कि बस में करीब 30-35 लोग सवार थे. 19 घायलों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया गया है. हादसे में 7 यात्री की मौत की सूचना है. फिलहाल मौके पर उत्तरकाशी (Uttarkashi) के डीएम, एसपी, एसडीएम, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस मौजूद हैं. रेस्क्यू अभियान जारी है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और अपर मुख्य सचिव को घटना की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत एवं बचाव कार्य चलाने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम धामी ने कहा है कि राहत कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर को तैयार रखने के लिए कहा गया है।
More Stories
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रूट एवं पार्किंग व्यवस्था
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दृष्टिगत परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों एवं रेहडियों का प्रवेश पूर्ण रूप...
दमकल विभाग पहुंच दुर्घटना स्थल पर
फायर स्टेशन देहरादून आज दिनांक 22/01/2026 को समय 17:20 बजे PFT के माध्यम से सिटी कंट्रोल रूम द्वारा बताया गया...
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों में आवास विभाग को मिले नए आयाम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेश में आवास एवं नगर विकास से जुड़ी योजनाओं को गति...
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ली गई जिला चिकित्सालय की समीक्षा बैठक
स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत के दिशा निर्देशानुसार बुधवार 21 जनवरी 2026 को जिला चिकित्सालय देहरादून में मुख्य चिकित्सा...
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा
कोतवाली रायवाला दिनांक 12-06-2025 को वादी श्री प्रताप सिह पुत्र स्व0 श्री अमर सिंह निवासी प्रतीतनगर, थाना रायवाला, जनपद देहरादून...
मेयर सौरभ थपलियाल ने नगर आयुक्त नमामी बंसल संग किया नव निर्मित रोड का निरीक्षण
नगर निगम देहरादून द्वारा वार्ड संख्या 78, चौधरी कॉलोनी, आईएसबीटी के सामने लंबे समय से चली आ रही जलभराव की...
