गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, सात लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी
उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद बस खाई में गिर गई. इसमें करीब 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए. बताया गया कि हादसे के समय बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे. दुर्घटनास्थल पर बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है.
बताया गया कि बस संख्या (UK 07 8585) गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी. दोपहर करीब 3 बजे के आसपास जैसे ही बस गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी (Gangnani) के पास पहुंची बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी गई. जिला आपदा प्रबंधन के मुताबिक, 19 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया गया कि बस में करीब 30-35 लोग सवार थे. 19 घायलों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया गया है. हादसे में 7 यात्री की मौत की सूचना है. फिलहाल मौके पर उत्तरकाशी (Uttarkashi) के डीएम, एसपी, एसडीएम, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस मौजूद हैं. रेस्क्यू अभियान जारी है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और अपर मुख्य सचिव को घटना की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत एवं बचाव कार्य चलाने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम धामी ने कहा है कि राहत कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर को तैयार रखने के लिए कहा गया है।
More Stories
सेलाकुई क्षेत्र में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
थाना सेलाकुई दिल्ली में हुई बम विस्फोट की घटना के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा पूरे...
हाथो में चापड़ लेकर वाहन चलाना पड़ा भारी, दून पुलिस में उतारी सारी खुमारी
*कोतवाली कैंट* सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें एक कार चालक कार से बाहर अपने हाथ में चापड़ (...
दिल्ली में कार में विस्फोट की घटना के बाद दून पुलिस हाई अलर्ट पर
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्दशों पर सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं क्षेत्र...
एसएसपी दून की अद्धितीय नेतृत्व क्षमता व अचूक रणनीति का फिर दिखा असर
विगत 09 दिनों के अंतराल में दून पुलिस ने विधानसभा विशेष सत्र के साथ - साथ महामहिम राष्ट्रपति, मा० प्रधानमंत्री...
वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
कोतवाली पटेलनगर दिनांक 04/11/2025 वादी श्री संजीव शर्मा पुत्र स्व0 रामनाथ शर्मा निवासी 150 ए/5 शान्ति विहार गोविन्दगढ कैण्ट द्वारा...
उत्तराखंड की रजत जयंती पर मुख्यमंत्री धामी का नमन, आंदोलनकारियों का होगा भव्य सम्मान
उत्तराखंड की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) के मौके पर 08 नवंबर,2025 को जनपद देहरादून में राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में...
