उच्च शिक्षा मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय मींग के भवन का किया लोकार्पण

Read Time:3 Minute, 15 Second

रिपोर्ट: केशर सिंह नेगी


चमोली। मगनलाल शाह राजकीय महाविद्यालय मींग का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री एवं उच्च शिक्षा एस्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने दीप प्रज्वलित किया ।

बुधवार को विकासखंड नारायण बगड़ के मींग गधेरा क्षेत्र नवनिर्मित मगनलाल शाह राजकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, विधायक भूपाल राम टम्टा द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम मे विद्यालय कि  सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया वहीं महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्षा रिया कंडवाल ने विभिन्न मांगों को लेकर के जिसमें विद्यालय में विज्ञान संकाय को शुरू किए जाने, कंप्यूटर लैब, हिंदी राजनीतिक और इतिहास विषयों को खोले जाने की मांग के साथ विद्यालय में तीन अनु लेखकों की नियुक्ति की मांग का मांग पत्र उच्च शिक्षा मंत्री को प्रेषित किया वही मंत्री धन सिंह रावत द्वारा भूमि दान करने वाले लिंग के ग्रामीणों को 16 देकर सम्मानित किया। वही इस मौके पर अपने संबोधन में उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा विद्यालय की मांगों को लेकर यथासंभव प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया।

वहीं क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं को शुरू किए जाने की भी मांग की व नारायण बगड़ मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की जनता की मांग को उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री के सम्मुख रखा ।

इस मौके पर पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह, ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह, गजेंद्र रावत, संदीप रावत, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र रावत, नंदू बहुगुणा, मंडल महामंत्री मनजीत कठैत, महिपाल भंडारी, विधायक प्रतिनिधि दलीप नेगी, मनोज भंडारी, समाजसेवी डॉ हरपाल सिंह, करण सिंह रावत, गिरीश चमोला, सीएमओ डॉ राजीव शर्मा, उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवाठा, थराली थाना निरीक्षक देवेंद्र रावत, सहित कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597