खेल: भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, भारतीय टीम हुई एशिया कप से बाहर
नई दिल्ली। भारतीय फैंस काफी समय से एशिया कप को लेकर इंतजार कर रहे है। जहां टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट का टशन को लेकर फैंस काफी उत्साहित दिख रहे है। वहीं बीसीसीआई के पाकिस्तान जाने को लेकर मना करने के बाद एसीसी के हस्तक्षेप के बाद पीसीबी ने इसे हाइब्रिड मोड में करवाने न निर्णय लिया है।
लेकिन इस सब के बीच फैंस को एक झटका लगने वाला है क्योंकि भारतीय टीम एशिया कप से बाहर हो गई है। हालांकि ये क्रिकेट मे नहीं बल्कि फुटबॉल मे हुआ है जहां टीम इंडिया एशिया कप से बाहर हो गई। क्या है ये मामला इसको विस्तार से जानते है।
भारतीय टीम हुई एशिया कप से बाहर
शनिवार की रात फुटब़ॉल फैंस के एक बुरे सपने के तरह था। क्योंकि इसमे भारतीय फुटब़ॉल टीम के फैंस के लिए बुरी खबर आई। कल भारत और जापान मे हुए मैच मे टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। क्वॉर्टरफाइनल मे जाने के लिए इस मैच मे भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाले इस मैच में जापान ने टीम इंडिया काफी बड़ी टक्कर दिया। भारतीय टीम कि ओर से वो प्रदर्शन देखने को नहीं मिला जिसकी फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे।
इस मुकाबले में भारत को 4-8 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही अब भारतीय टीम अंडर-17 एशिया कप से बाहर हो गई है। इस मैच मे भारतीय टीम ने चार गोल किए जिसमे मुकुल पंवार ने 47वें, डैनी मेतेई ने 62वें, डी मियागावा ने 69वें मिनट और चौथा गोल कोरोऊ सिंह ने 79वें मिनट में किया। भारतीय खिलाड़ियों ने जहां 4 गोल किए वहीं जापानी खिलाड़ी ने इसके विपरीत 8 गोल दाग दिए।
ऑस्ट्रेलिया के साथ जापान खेलेगी क्वार्टर फाइनल
जापान के हाथों टीम इंडिया के करारी हार के साथ ही भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस मैच में शुरुआत से टीम इंडिया पर जापानी खिलाड़ियों दबाब बनाया हुआ था। मुकाबले के दूसरे भाग में टीम इंडिया ने वापसी करने की कोशिश की थी लेकिन प्लेयर्स की ये कोशिश नाकाम रहीं और इसका प्रभाव टीम इंडिया को मैच के परिणाम के रूप में देखने को मिला। अब अब जापान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से क्वॉर्टर फाइनल में होगा। इस मैच का आयोजन 26 जून को पथुम थानी स्टेडियम में किया जाएगा।