वारंटियों को पकड़ने के लिए चलाये गये अभियान के तहत मसूरी पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

Read Time:2 Minute, 13 Second

मसूरी। पुलिस उपमहानिरीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर के निर्देश पर अपराधों को रोकने एवं वांछित अपराधियों तथा वारंटियों को पकड़ने के लिए चलाये गये अभियान में मसूरी पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

अपराधों की रोकथाम एवं वाँछित अपराधियो व वारंटियों की धरपकड को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी शंकर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में फरार चल रहे दो वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इसके लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई। जिसके क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी पतारसी करते हुए फरार वारंटियो एवं वाँछित अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गयी। इसी क्रम में मसूरी पुलिस द्वारा वारंटी अभिषेक पुत्र मतवीर निवासी भट्टा रोड बार्लाेगंज व कपिल राणा पुत्र राजवीर सिंह निवासी स्प्रिंग बिला लंढौर कोतवाली मसूरी देहरादून के मस्कन पर दबिस देकर गिरफ्तार किया गया व उन्हें कारण बता कर हिरासत में लिया गया। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि आगेे भी वारंटों की तामील करने का अभियान जारी रहेगा।

पुलिस टीम में एसएसआई गुमान सिंह नेगी, अपर उपनिरीक्षक बुद्धि प्रकाश, कांस्टेबल अरविंद कुमार, सुनील कुमार, अरशद, शामिल थे।