एमसीएस ने जीता एमएस फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच

Read Time:3 Minute, 3 Second

मसूरी। मसूरी छात्र संगठन के तत्वाधान में एमएस फुटबाल कम -2 का शुभारंभ सर्वे मैदान में मुख्य अतिथि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया।

प्रतियोगिता में पहले दिन एमसीएस, सेपलिंग, एल ब्वाइज, बीजीएससी ए, माउंटएफसी, क्यारकुली ए, नवचेतन, खेतवाला, लियो क्लब, बीजीसीएस बी, व क्यारकुली सी ने मैच जीतकर अपने को प्रतियोगिता में बनाये रखा। 

इस मौके पर उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि युवाओं में खेल के प्रति रूचि बढ़ रही है जबकि देखा गया कि युवा वर्ग भटक गया है और गलत आदतों का आदि हो रहा है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि युवा शक्ति मुख्यधारा में शामिल हो रही है। उन्होंने सभी टीमों को बधाई दी व उच्च स्तरीय खेल का प्रदर्शन करने का आहवान किया।

इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि एमएस फुटबाल प्रतियोगिता के माध्यम से आने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी में खेल मैदान की कमी हमेशा खलती रही है। उसके बावजूद खिलाड़ी खेल को आगे बढाने का कार्य कर रहे हैं। इससे बच्चों को खेल सुधारने व आगे बढने के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका ने भिलाडू में खेल मैदान बनाने के लिए खेल विभाग को भूमि आवंटित की है, लेकिन दुख की बात है कि  इस दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इस मौके पर आयोजन समिति के संयोजक संजीव पंवार ने कहा कि एमएस क्लब द्वारा खेल प्रतियोगिताएं करवायी जा रही है। इस में 40 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। मसूरी में खेल मैदान की कमी हमेशा खलती है। फिर भी युवाओं को खेल के प्रति जागरूक होना पड़ेगा व ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से आगे बढना चाहिए।

इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ महामंत्री राहुल रांगड, कपिल भंडारी, दीप सजवाण, रजीत रावत, प्रवेश राणा, रोहित कैंतुरा, सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597