युवती के साथ दुराचार करने व वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने के आरोपी को मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Read Time:1 Minute, 33 Second

मसूरी। एक युवती के साथ दुराचार करने के बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने पर देहरादून निवासी एक युवक के खिलाफ मसूरी कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक युवती ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि राहुल पुत्र पुष्प कुमार निवासी 201 ग्रीन अपार्टमेंट सहत्रधारा रोड निवासी ने उसे शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिला कर पिलाया व दुष्कर्म करने के बाद उसका वीडियों बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। साथ ही गर्भपात का दबाव बना रहा है। जिस पर पुलिस ने युवती की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए धारा 376, 312, 384 के तहत मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच महिला एसआई भावना को सौपी गई।

वरिष्ठ पुलिस अघीक्षक ने निर्देश पर एसआई भावना के नेतृत्व में गठित  पुलिस ने टीम ने आरोपी को सहत्रधारा रोड स्थित उसके घर से गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में एसआई भावना, कांस्टेबल अमित रावत, व प्रदीप गिरी थे।

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597