पालिकाध्यक्ष ने सीएस को लिखा पत्र, तहसील कार्यालय मॉल रोड के बाहर बनाने का किया अनुरोध

Read Time:2 Minute, 8 Second

मसूरी। नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मसूरी को तहसील का दर्जा दिए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी समय में जब भी तहसील बने, वह माल रोड से बाहर बनायी जाय, ताकि लोगों को असुविधा का सामाना न करना पड़े।

नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि वर्तमान में नायब तहसीलदार का कार्यालय कचहरी परिसर में है। अगर वहां पर तहसील स्थापित की जाती है तो वहां पर न हीं वाहनों के पार्क करने की व्यवस्था है और न ही इतना स्थान है कि तहसील का कार्य पूरा हो सके। साथ ही मॉल रोड पर भी वाहनों का भार बढ़ जाएगा। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र भेज कर मांग की कि तहसील मालरोड से बाहर बनायी जाय, ताकि स्थानीय जनता व आस पास के क्षेत्रों से आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि मसूरी पर्यटक स्थल होने के नाते बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही रहती है तथा सांय चार बजे से रात्रि दस बजे तक वाहनों का प्रवेश मालरोड पर प्रतिबंध रहता है। ऐसे में अगर मालरोड के अंदर कचहरी परिसर में तहसील बनेगी तो इससे मालरोड पर वाहनों की आवाजाही बढेगी जिससे पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिकों को भी परेशानी होगी। उन्होंने मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें कि तहसील के लिए कार्यालय मालरोड से बाहर स्थापित किए जाय। 

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597