दर्दनाक हादसा: मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट की पहाड़ी से 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से युवक की मौत

Read Time:2 Minute, 18 Second

मसूरी। बीते रोज पर्यटक स्थल जॉर्ज एवरेस्ट हाउस की पहाड़ी से दिल्ली के एक युवक का पैर फिसलने से 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर, एसडीआरएफ की टीम ने मृतक के शव को खाई से बाहर निकाला। मृतक का पोस्ट मार्टम किया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 4 अगस्त को शाम के समय थाना मसूरी को सूचना मिली कि जॉर्ज एवरेस्ट पर एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। युवक उमेश कुमार पुत्र ब्रह्म कुमार निवासी डिंडुखेड़ा थाना कांधला जिला शामली यूपी हाल निवासी कल्याणपुरी दिल्ली उम्र 29 वर्ष निवासी है। वह अपने चाचा व रवि व अन्य दो रिश्तेदार अमन व देवेंद्र के साथ दिनांक 3 अगस्त 2023 को दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए थे तथा आज ऋषिकेश से घूमने के लिए शाम करीब 5:00 बजे के लगभग जॉर्ज एवरेस्ट पहुंचे थे। जहां पर जॉर्ज एवरेस्ट पार्क से करीब 50 मीटर ऊपर टेकरी से उमेश कुमार पैर फिसलने के कारण करीब 500 मीटर नीचे खाई में गिर गया।

सूचना पर तत्काल थाना मसूरी फोर्स व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर जॉर्ज एवरेस्ट पहुंची और संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू व सर्च ऑपरेशन चलाया गया। युवक करीब 400-500 मीटर नीचे गहरी खाई में नीचे गिरा व्यक्ति उमेश कुमार खाई से मतृक बरामद किया गया। उसके शव को निकालकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।  जिसकी पंचनामा-पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597