डालनवाला क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण

Read Time:4 Minute, 57 Second

कोतवाली डालनवाला*

*घटना का विवरण*- कोतवाली डालनवाला पर वादी श्री मशकूर अहमद पुत्र अबरार अहमद निवासी- C/O हबीबुर्रहमान रक्षा विहार, अधोईवाला, रायपुर, जनपद देहरादून मूल निवासी- शीरा ग्राम किरतपुर, बिजनौर, उ0प्र0 द्वारा कोतवाली डालनवाला पर दिनांक 20.01.2026 को लिखित तहरीर दी की अज्ञात चोर द्वारा वादी की पल्सर मो0सा0 सं0- UP20CA4517 को क्रॉस रोड चौक से चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला पर मु0अ0स0- 17/2026 धारा- 303(2) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  द्वारा कोतवाली डालनवाला पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही*

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगभग सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा पूर्व में वाहन चोरी में प्रकाश में आये वाहन चोरों का सत्यापन कर उनके वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी। पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी-पतारसी करते हुये पुराने वाहन चोरों का सत्यापन करते हुये घटना के आसपास लगे करीब  CCTV कैमरों को चैक करते हुये संदिग्धों के फोटोग्राफ्स प्राप्त किये गये। चोरी हुई पल्सर मोटर साइकिल की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा स्मार्ट सिटी के ANPR कैमरों से भी वाहन के सम्बंध में जानकारी की  गई,  जिस पर स्मार्ट सिटी के ANPR द्वारा वाहन के देहरादून में ही चलने के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हुई।  दिनांक 24/01/2026 को ANPR कैमरों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारस परेड ग्राउण्ड पानी की टंकी सर्विस लेन रोड के पास से घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को चोरी की पल्सर मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में अपना नाम अंशुल कोहली तथा हेमंत कुमार बताते हुए जानकारी दी कि
वे दोनों नशे के आदी हैं तथा अपनी नशे की पूर्ति  तथा करने के लिए उनके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

*गिरफ्तार अभियुक्त अंशुल कोहली पूर्व में भी चोरी व अन्य मामलों में जेल जा चुका है।*

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- अंशुल कोहली पुत्र संदीप निवासी- ग्राम धोलास निकट पंजाब सिंध बैंक थाना प्रेम नगर देहरादून उम्र 24 वर्ष,

2- हेमन्त कुमार पुत्र राम सिमरन निवासी- ग्राम धोलास निकट पंजाब सिंध बैंक थाना प्रेम नगर देहरादून उम्र- 32 वर्ष

*बरामदगी का विवरण*

घटना में चोरी की गई पल्सर मो0सा0 नम्बर UP20CA4517 रंग काला

*अभियुक्त अंशुल कोहली का आपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0स0- 7/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कैन्ट,
2-  मु0अ0स0- 192,2024 धारा 303(2),317(2) BNS चालानी थाना कैन्ट,
3- मु0अ0स0- 293/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना प्रेम नगर,
4- मु0अ0स0- 189/24 धारा 303(2),317(2) BNS चालानी थाना प्रेम नगर,
5- मु0अ0स0- 404/24 धारा 303(2),317(2)BNS चालानी कोतवाली नगर

*पुलिस टीम*
1- व0उ0नि0 कुलेन्द्र सिंह रावत, कोतवाली डालनवाला,
2- उ0नि0 रवि प्रसाद कवि- चौकी प्रभारी करनपुर,
3- उ0नि0 रजनीश कुमार,
4- हे0का0 पंकज कुमार,
5- हे0का0 जयवीर सिंह तड़ियाल,
6- हे0का0 संदीप कुमार,
7- का0 विजय सिंह,