उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र देहरादून

Read Time:45 Second

उत्तराखंड अग्निशमन 
आज रिस्पना पुल के पास में एक वाहन में आग की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर यूनिट देहरादून तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुई

घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि एक वाहन मारुति सुजुकी Scross Uk04 AG 4789 जो की छिद्दरवाला से एमएलए हॉस्टल देहरादून की तरफ जा रहे थे।वाहन द्वारा अचानक आग पकड़ ली गई।
फायर सर्विस देहरादून की त्वरित कार्यवाही से आग को तत्काल काबू में लाया गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।