देहरादून नगर निगम महापौर व नगर आयुक्त ने जल भराव प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण

Read Time:3 Minute, 11 Second

प्रत्येक वर्ष बरसात के दौरान दून की सड़के जल भराव की समस्या से त्रस्त नजर आती है ऐसे में इस बार बरसात शुरू होने से पहले ही नगर निगम ने जल भराव जैसी समस्याओं से निपटने के लिए विभिन्न योजना तैयार कर उन्हें धरातल पर उतारा गया और साथ ही साथ जल भराव की समस्या के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम तैयार किया गया है

नगर निगम देहरादून के कंट्रोल रूम पर जगह-जगह जल भराव की सूचना मिल रही है जिसका स्वयं संज्ञान लेते हुए मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामि बंसल ने मोर्चा संभालते हुए
निगम के अधिकारियों के साथ विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए विगत कई दिनों से अत्यधिक बारिश के कारण नदी नाले उफान पर होने के साथ-साथ आमजन जीवन भी जल भराव से ठप हो रहा है ऐसी विकट परिस्थितियों से निजात दिलाने के लिए स्वयं महापौर ने मोर्चा संभाल है और 30 सदस्य आपदा टीम गठित की है और जल भराव से निस्तारण हेतु 12 जल निकासी पंप एवं दो जेसीबी मशीन और 6 ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रॉलीयो को राहत कार्यों पर लगाया गया किसी भी क्षेत्र में जल भराव की समस्या एवं निस्तारण के लिए निगम के इन नंबरों पर संपर्क करें 9286459167, 9286 477117, 18001804571

मौसम विभाग द्वारा अभी भी भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी है और शहर के आई.एस.बी.टी, रिस्पना, नेहरू कॉलोनी, सहस्त्रधारा, आईटी पार्क, रायपुर, दीपनगर,प्रिंस चौक सहित अदि विभिन्न स्थानों पर अत्यधिक बारिश से कारण जलभराव, पुश्ता धंसाव और नदी किनारे स्थित मकानों को जल स्तर बढ़ने से संभावित खतरा होने की सूचना पर संबंधित विभागों के समूचे अधिकारियों के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया। नदी किनारे मौजूद झुग्गी झोपड़िया को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है
नगर निगम द्वारा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु आपदा नियंत्रण टीम को अलर्ट मोड में रखा गया है और राहत एवं बचाव कार्यों के लिए निगम द्वारा ट्रैक्टर, जेसीबी, डिवाटरिंग पंप आदि उपकरणों के साथ संबंधित स्थानों पर भेजकर सुरक्षात्मक कार्य करवाए जा रहे हैं।