देहरादून में मदरसों को सील करने पर मायावती की धामी सरकार को नसीहत, कहा- ‘गैर सेक्युलर’

Read Time:2 Minute, 26 Second

बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में प्राइवेट मदरसों को सील करने की धामी सरकार की कार्रवाई को आड़े हाथ लिया है। इतना ही नहीं उन्‍होंने धामी सरकार को नसीहत भी दी है। उन्‍होंने कहा है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पहले कुछ मजारों व धार्मिक स्थलों को ध्वस्त किए जाने के बाद अब राजधानी देहरादून में 11 प्राइवेट मदरसों को सील किए जाने की खबर की काफी चर्चा है। सरकार धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाली ऐसी द्वेषपूर्ण व गैर सेक्युलर कार्रवाईयों से जरूर बचें।

कांशीराम की जयंती पूरे मिशनरी भावना के साथ मनाने की अपील
वहीं मायावती ने कार्यकर्ताओं से आगामी 15 मार्च को कांशीराम की जयंती पूरे मिशनरी भावना के साथ मनाने की अपील की है। पार्टी के इन कार्यक्रमों को लेकर लखनऊ स्थित ’बहुजन समाज प्रेरणा केन्द्र’ जहां उनका अस्थि कलश स्थापित है व यूपी स्टेट कार्यालय में शुक्रवार को उन्‍होंने दौरा व निरीक्षण किया।

मदरसों को सील करने के समर्थन में निकाली रैली
देहरादून: प्रशासन की ओर से मदरसों को सील करने की कार्रवाई के समर्थन में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली। इस दौरान प्रशासन का आभार जताया। राजा रोड स्थित कार्यालय से हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। यहां से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली। इसके बाद प्रशासन की कार्रवाई के समर्थन में नारेबाजी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।