मसूरी: पुलिस ने किया कपिल हत्याकांड का खुलासा, जिस हाथ पर कुदरत ने गुदवाया प्रेमी का नाम, उसी हाथ से कर दी हत्या
मसूरी। उत्तराखंड पुलिस ने मसूरी के भट्टा गांव स्थित एक होम स्टे में हुए हत्याकाण्ड का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपी कुदरत और अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर दिया है। आरोपियों से पूछताछ करने पर मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला। इसके साथ ही पुलिस ने उनसे मृतक की कार और घटना में उपयोग किया गया चाकू भी बरामद किया है। मृतक के पिता यूपी पुलिस में दारोगा के पद पर तैनात हैं।
बता दें, मसूरी पुलिस को रविवार के दिन सूचना मिली कि भट्टा गांव में स्थित एक होम स्टे के रूम में एक युवक की खून से लथपथ बॉडी पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि बॉडी रूडकी निवासी 24 वर्षीय कपिल चौधरी की है। पुलिस ने कपिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। वहीं घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। इसके बाद वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए तत्काल पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, सीओ मसूरी अनिल जोशी व मसूरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एसओजी सहित तीन अलग अलग टीमें गठित की। पुलिस टीम द्वारा होम स्टे में कर्मचारियों से पूछताछ की गई व सीसीटीवी खंगाले गए। जिसमें एक लड़का व एक लड़की 09 सितम्बर की सुबह एक कार से मृतक के साथ होटल में आते हैं और 10 सितम्बर को तडके सुबह केवल वह लड़का व लड़की ही कार से जाते दिखाई देते हैं। सीसीटीवी कैमरो को देखने के बाद उक्त गाड़ी का नंबर UK17B2632 स्विफ्ट डिजायर से जानकारी प्राप्त करने पर कार मृतक की ही होना सामने आया। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को मृतकों के परिजन को दिखाया, जिस पर मृतक के परिजनों द्वारा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही लडकी की पहचान दिल्ली निवासी कुदरत के रुप में की गयी । इसके बाद तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया। जहां पर आरोपित लड़की के अपने भाई अब्दुल्ला के साथ फरार होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया, साथ ही गाड़ी के जाने वाले मार्गो पर पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया। तीनो टीमो ने आपसी तालमेल दिखाते हुए मुखबीर की सूचना पर दोनो अभियुक्तो अब्दुल्ला तथा उसकी बहन कुदरत को मृतक की गाड़ी UK17B2632 के साथ हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, अभियुक्ता का दुपट्टा खून लगा हुआ, बेड की चादर व ताकिये के कवर खून लगा हुआ व मृतक के खून लगे हुए कपड़े बरामद कर लिए हैं।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी लड़की कुदरत ने बताया कि दो साल पहले दिल्ली में मृतक कपिल की उससे जान पहचान हुयी थी। कुछ दिनों में यह जान पहचान प्यार में बदल गयी। 7 जन्मों का साथ निभाने के वादों के साथ दोनों के बीच सम्बन्ध भी बने। लेकिन जब शादी की बात आई तो कपिल अपने घरवालों के कहने पर कहीं और शादी करने जा रहा था और कह रहा था कि जहां मेरे घरवाले मेरी शादी करेंगे मैं वही शादी करूंगा। मै कपिल से बहुत प्यार करती थी तथा उसके द्वारा कही और शादी किये जाने की बात मैने अपने छोटे भाई अब्दुल्ला को बतायी, तो वह बहुत गुस्सा हुआ। इस पर हम दोनो भाई बहन ने कपिल चौधरी को जान से मारने की योजना बनाई। योजना के तहत मैने कपिल को फोन कर मिलने को कहा तो वह तैयार हो गया तथा हमे हरिद्वार आने को कहा। फिर हरिद्वार से हम दोनो भाई बहन मृतक कपिल की गाड़ी से ही उसके साथ मसूरी पहुंचे और रात को मसूरी में ही रुक गये। वहां फिर मैंने कपिल को शादी के लिए कहा तो कपिल ने अलग-अलग धर्मों से होने के चलते शादी से इनकार कर दिया। फिर क्या था योजना के तहत मेरे भाई अब्दुल्ला ने रात को समय करीब चार बजे के आस पास गहरी नींद में सोते समय कपिल का चाकू से गला काट दिया। कपिल के मरने के बाद हम दोनो ने उसके शव को बैड के नीचे छुपा दिया तथा खून से सनी चादर , तकिये के कवर व चाकू को हमने होटल के पीछे झाडियों में फेक दिया । इसके बाद हम लोग कपिल की कार लेकर बिना होटल वालों को बताये वहां से भाग गये । उसके बाद हमने कपिल की कार हरिद्वार मे खड़ी कर दी थी व हम लोग अपने घर दिल्ली चले गये थे । आज हम उसकी कार ले जाने के लिए हरिद्वार वापस आये थे पर पुलिस ने हमे पकड़ लिया।
इस मामले में एसएसपी देहरादून का कहना है कि कुदरत ने अपने परिजनों को कपिल से शादी होने की बात बताई थी। साथ ही उसका नाम अपने हाथ पर भी गुदवाया था।
इस पूरी प्रेम कहानी का अंत केवल शादी न होने से हुआ। जहाँ प्रेमिका ने ही अपने भाई से मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। दोनों को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया। साथ ही पुलिस द्वारा किये गये इस खुलासे पर एसएसपी ने टीम को 25 हजार रूपये का नगद इनाम दिया है।
पुलिस टीम में शंकर सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक मसूरी, नंदकिशोर भट्ट प्रभारी SOG देहरादून, व0उ0निरी0गुमान सिंह नेगी, थाना मसूरी, 0नि0 शोएब अली कोतवाली मसूरी, प नि. हर्ष अरोडा एसओजी देहरादून, उप नि. रश्मि थाना राजपुर, हेड का0 किरण एसओजी, कांस्टेबल आशीष, ललित, पंकज कुमार, रविंद्र टम्टा, अमित एसओजी,कांस्टेबल अरशद थाना पटेल नगर,कांस्टेबल अरविंद गोसाई, अजय, मोनू कुमार थाना मसूरी,म0का0 पुष्पा बोरा थाना मसूरी,म0 का0 मोनिका,फील्ड यूनिट कर्मचारी नि0 अरविन्द व कानि0 प्रभात जुगरान आदि सम्मिलित रहे।