जौनपुर ग्रुप छात्र संगठन ने सीयूईटी के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

Read Time:4 Minute, 24 Second

मसूरी। मसूूरी जौनपुर ग्रुप छात्र संगठन ने सीयूईटी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर मांग की कि सीयूईटी को स्थगित कर पूर्व की भांति मेरिट के आधार पर छात्रों का प्रवेश करने की मांग की, ताकि गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा का मौका मिल सके। 

एमपीजी कालेज गेट पर बड़ी संख्या में जौनपुर ग्रुप छात्र संगठन से जुड़े छात्र छात्राए एकत्र हुए व सीयूईटी के खिलाफ नारेबाजी कर धरना दिया। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ महासचिव अनिल पंवार ने कहा कि छात्रों की समस्याओं को देखते हुए जौनपुर ग्रुप ने यहां पर धरना प्रदर्शन किया है। उन्होने कहा कि सीयूईटी को लेकर छात्रों को प्रवेश के लिए सीयूईटी फाॅर्म भरकर प्रवेश किया जा रहा है, जिसकी छात्रों को जानकारी नहीं है जिस कारण प्रवेश नहीं हो पा रहा है। आश्चर्य की बात है कि पहले सीयूईटी का फार्म भरेगा व छह सौ रूपये खर्च करेगा व उसकी परीक्षा दूसरे जिले में होगी, ऐसे में गरीब छात्र छात्राएं कैसे प्रवेश ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार सभी को शिक्षा की बात करती है,  वहीं केंद्र सरकार सीयूईटी लागू कर छात्रों को प्रवेश से वंचित कर रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार, शिक्षा मंत्री व उप कुलपति से मांग की है कि सीयूईटी को स्थगित कर पूर्व की भांति मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाय अन्यथा छात्र संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

यह भी पढ़ें: मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने नगर पालिका टाउन हाल खोलने की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

इस मौके पर जौनपुर छात्र संगठन के अनिल खन्ना ने कहा कि सीयूईटी के लागू होने पर 570सीटों में केवल 17 प्रवेश हुए हैं बाकी सीटें खाली है। क्योंकि जो छात्र ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं, उन्हें सीयूईटी के बारे में जानकारी नही है। वहीं इससे उन पर आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है। अगर सरकार ने इस पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन उग्र किया जायेगा, जिसमें कालेज को बंद करने के साथ ही चक्का जाम आदि किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: भारत विकास परिषद ने टकारना गांव पहुंचकर किया वृहद वृक्षारोपण

इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रो. अनिल चौहान ने कहा कि विश्व विद्यालय व यूजीसी ने नियम बनाया है कि जो बच्चे सीयूईटी से परीक्षा पास करेंगे, वहीं प्रवेश ले पायेंगे। जिसमें सीयूईटी का सेंटर बरेली रखा गया है, जिसके कारण कई बच्चे फार्म नहीं भर पाये। छात्रों की मांग है कि बिना सीयूईटी के प्रवेश दिया जाय। यह विश्वविद्यालय व मंत्री आदेश करेंगे तो तभी प्रवेश हो पायेगा। लेकिन अभी तक इस तरह का कोई आदेश विश्व विद्यालय से नहीं आया जिसके कारण समस्या बनी है। इस संबंध में जो भी ज्ञापन दिया जाता है उसे संबंधित उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाता है।

इस मौके पर संदीप पंवार, अनिल खन्ना, अनिल पंवार, नितिन भंडारी, सूरज रावत, अमन कैंतुरा, रोहन राणा, मनवीर, योगेश, आयुष, निशांत नेगी, सपना, सिमरन आदि मौजूद रहे।

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597