लंबे बालों के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी हल्द्वानी की रेनू धारीवाल अब लिम्का और गिनीज बुक में दर्ज करवाएंगी अपना नाम

Read Time:2 Minute, 14 Second

हल्द्वानी। हल्द्वानी की रहने वाली यूट्यूबर रेणु धारीवाल ने अपने 8.7 फीट लम्बे और घने बालों को लेकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया स्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, उत्तराखंड आईकॉन अवॉर्ड, उत्तराखंड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है. रेनू ने लंबे बालों का न सिर्फ रिकार्ड बनाया बल्कि बालों को आमदनी का जरिया भी बना लिया है. 

रेनू के बालों की लंबाई 8.7 फीट मतलब कुल 103 इंच है. रेनू कहती हैं फैशन और लाइफ स्टाइल की बात करें तो लंबे बाल महिलाओं की पहली पसंद होते हैं. लंबे बालों के लिए महिलाएं हर महीने हजारों रुपये बालों खर्च कर देती हैं. रेनू को बचपन से बाल बढ़ाने का शौक था. रेनू के पति सेना में कार्यरत हैं. इस शौक में रेनू को परिवार का पूरा सहयोग मिला, उन्होंने साल 2015 से बाल बढ़ाने शुरू किए और आज उनके बालों की लंबाई 8.7 फीट है.

अपने बालों को बेहतर बनाने के लिए रेनू किसी भी तरह का कोई केमिकल या शैंपू इस्तेमाल नहीं करती हैं. रेनू बताती हैं की वे बालों को धोने के लिये घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती है खासकर आंवला, एलोवेरा का प्रयोग करती हैं. बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का यूज नहीं करती रोजाना एक घंटा अपने बालों को देती हैं. रेनू अब लिम्का और गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाना चाहती हैं. रेनू ने सभी महिलाओं को मैसेज भी दिया है कि महिलाएं अपने शौक को दबाकर न रखें, उस पर काम करें, क्योंकि उनका शौक एक दिन उनको ऊंचाइयों तक ले जा सकता है.

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597