श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 150 से अधिक रोगियों का किया परीक्षण
मसूरी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी इकाई द्वारा नगर पालिका मसूरी व मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूली बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने आकर शिविर का लाभ लिया व करीब 150 से अधिक रोगियों का परीक्षण किया गया। शिविर में जिओन स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक ने सहयोग किया।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा राधाकृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों द्वारा जहां समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है, वहीं पत्रकार संगठनों द्वारा सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाना वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने यूनियन द्वारा किये जाने वाले समाज सेवा के कार्यों की प्रसंशा की व कहा कि पत्रकारों व पत्रकार संगठनों के ऐसे प्रयास अन्य के लिए प्रेरणादाई होते हैं।
इस मौके पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने तय किया है कि लेखनी के साथ ही पत्रकारों को जन सहभागिता के माध्यम से समाज सेवा के कार्य भी करने चाहिए। उन्होंने कहा कि कहने को पत्रकार चौथा स्तंभ है, लेकिन चौथे स्तंभ की स्थिति के बारे में सभी जानते हैं। जब भी पत्रकारों की बोलने व लिखने की आजादी पर प्रतिबंध लगेगा, तब देश आगे नहीं बढ सकता।
इस मौके पर सलाहकार भाषण भाषा रोग विज्ञानी सुब्रहमण्यम अंजलि ने कहा कि यहां पर ईएनटी, आडियोलाजी, स्पीच थेरेपी, फिजियो थेरेपी व ओकोपेशन थेरेपी के स्टाल लगाये गये। उन्होंने कहा कि शिविर में जिन रोगियों का देहरादून में उपचार किया जायेगा,उन्हें साठ प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
श्रमजीव पत्रकार यूनियन मसूरी इकाई के अध्यक्ष धमेंद्र ने कहा कि मसूरी इकाई ने देहरादून से विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाकर नगर पालिका व व्यापार संघ के सहयोग से यह शिविर लगाया व रोगियों को दवा भी वितरित की। उन्होंने कहा कि पत्रकार जहां निष्पक्ष पत्रकारिता कर समाज में योगदान देते हैं, वहीं समाजसेवा के कार्य भी करते रहते हैं। इसी कड़ी में यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया क्योंकि पत्रकार भी समाज का अंग है।
इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा व पालिका सभासद गीता कुमाई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, व्यापार संघ अध्यक्षत रजत अग्रवाल, महासचिव जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, अनीता सक्सेना, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गोनियाल, दिनेश शास्त्री, सुलोचना पयाल, शुभम गैरोला, अजीत कुमार, नितेश उनियाल सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व शहर के लोग मौजूद रहे।