घनानंद के 24 छात्र-छात्राओं के दल ने घरेलू व व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के निर्माण की जानकारी ली

Read Time:2 Minute, 1 Second

मसूरी। अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज के बीआईएस क्लब के 24 छात्रों के एक दल ने एम्मे सिलेंडर सेलाकुई में जाकर शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत गये व घरेलू व व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के निर्माण की जानकारी ली। मालूम हो कि बीआईएस भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय के आधीन एक सरकारी विभाग है जो विभिन्न उपभोक्ता वस्तुओं के मानक तैयार करता है।

अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज बीआईएस क्लब के 24 छात्र मेंटर शिक्षक विरेंद्र प्रसाद बेल्वाल, व अश्वनी बग्वाड़ी के नेतृत्व में सेलाकुई स्थित गैस सिलेंडर की फैक्ट्री में गये। जहां उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण घरेलू गैस व व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के निर्माण की जानकारी ली।

इस मौके पर छात्रों ने सिलेंडरों की मैन्यूफैक्चरिंग की विभिन्न यूनिटों को देखा व उनकी गुणवत्ता जांच के बोर में जानकारी प्राप्त की। परिसर में नाप तोल, कटिंग, फिटिंग, मोल्डिंग, पालिंसिंग, व पेंटिंग को भी देखा। फैक्ट्री के प्रबंधक व सुपरवाइजर ने छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय के अध्यापक विरेंद्र प्रसाद बेलवाल ने विभिन्न स्किल के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर बीआईएस की एसपीओ सरिता त्रिपाठी एवं उनके सहयोगी प्रवीण भी इस मौके पर मौजूद रहे।