गुरू नानक स्कूल में आईटीबीपी, वन विभाग, लायंस क्लब व स्कूली बच्चों ने किया वृक्षारोपण
मसूरी। प्रकृति की रक्षा करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम से कम एक वृक्ष लगाकर उनके संरक्षण का प्रण करना चाहिए। इसी आदर्श के साथ गुरु नानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल में वृक्षारोपण समारोह हर्षाल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम में वन विभाग एवं आइटीबीपी के अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्हें एक पुष्पगुच्छ एवं एक पौधा देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने स्वयं एक पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य, हेडमास्टर, अध्यापकों एवं स्कूल के कुछ छात्रों ने मलजुल कर स्कूल परिसर में लगभग 100 पौधे लगाए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है। विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक तथा प्रत्येक छात्र को कम से कम एक पौधा लगाने को प्रेरित किया जा रहा है। पौधारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण का भी प्रण लिया गया।
समारोह के अंत में प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अधिकारियों का धन्यवाद दिया। लायन क्लब की ओर से प्रधानाचार्य अनिल तिवारी, डिप्टी रेजर केसी नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी सुनील बख्शी आदि को एक-एक शॉल भेंट करके उनका अभिनंदन किया गया।
इस समारोह में आईटीबीपी के सहायक सेनानी छविंद्र कुमार सेठी, इंस्पेक्टर राम राज चौधरी तथा सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल, वन विभाग के डिप्टी रेंजर केसी नौटियाल, जगजीवन लाल, वन दरोगा एसपी भट्ट, वन वीट अधिकारी दीवान सिंह नेगी, श्री प्यारेलाल चमोली, कुमारी आकांक्षा चौहान तथा श्री विशन पयाल और राहुल कुकरेती, लायंस क्लब के लायन राजन विरमानी, लायन निशा विरमानी, लायन अशोक मित्तल ,लायन सतीश अग्रवाल, लायन निर्मल अग्रवाल, लायन एमपीएस खुराना, लायन सुनील बक्शी समस्त शिक्षक वर्ग आदि उपस्थित थे।