प्रभारी मंत्री ने आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वय, सहयोग और टीम भावन से काम करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट केशर नेगी सिंह
चमोली। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को चमोली पहुँच कर आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वय, सहयोग और टीम भावन से काम करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि बरसात में राजमार्ग एवं ग्रामीण सड़कों को खोलने के लिए पर्याप्त संख्या में मशीनें एवं मैनपावर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सड़क अवरूद्व होने पर कम से कम रिसपांस टाइम रखते हुए उनको सुचारू किया जाए। जो सड़के अभी बंद है उनको खोलने के लिए तेजी से काम किया जाए।
प्रभारी मंत्री ने जल संस्थान को निर्देशित किया कि बरसात के दौरान नगर क्षेत्रों में गंदे पानी की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। तत्कालिक तौर पर शुद्व पेयजल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। जनपद के दूरस्थ गांव क्षेत्रों के सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं तक पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। पेट्रोल पंपों पर डीजल व पेट्रोल का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए। गांव क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त विद्युत पोल एवं झूलते विद्युत तारों को ठीक किया जाए। विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए एडवांस में ट्रांसफार्मर मंगवा कर रख लिए जाए।
प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि कर्णप्रयाग नगर पालिका के बहुगुणा नगर, गोपेश्वर के हल्दापानी में भूस्खलन से प्रभावित भवनों में रह रहे परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग को सभी एएनएम सेंटर, सीएचसी व पीएचसी में क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वन विभाग को वन क्षेत्रों में सभी पैदल मार्गो को सुचारू रखने को कहा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पशुओं में लम्पी स्किन रोग फैलने से पशुपालक चिंतित है। पशुओं का समय पर टीकाकरण के साथ ही पशुपालकों को आपदा से राहत देने के लिए शासन को प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने प्रभारी मंत्री को बरसात के दौरान जनपद में क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों एवं अवरूद्व सड़कों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, सहकारिता बैंक अध्यक्ष गजेन्द्र रावत, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, सीडीओ डॉ ललित नारायण मिश्र, एडीएम डॉ अभिषेक त्रिपाठी आदि सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
वहीं जनपद भ्रमण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने हरेला महोत्सव के तहत विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रमों में भी शिरकत की। बुधवार को कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय नारायणबगड़ में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। जबकि राजकीय महाविद्यालय देवाल में महाविद्यालय के भूमि पूजन एवं पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत वह राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।