Mussoorie: हरेला पर्व के अवसर पर विभिन्न स्कूलों मे किया गया पौधरोपण

Read Time:3 Minute, 42 Second

मसूरी। हरेला पर्व के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं ने अलग अलग स्थानों पर वृक्षारोपण कर प्रदेश को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान लोगो वृक्षारोपण को लेकर भारी उत्साह दिखाई दिया।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सहयोग से श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में छात्रों के साथ विभिन्न प्रजातियों के दो सौ पौधे लगाये। इस मौके पर आईटीबीपी के उपसेनानी छविंद्र कुमार सेठी ने कहा कि बल के महानिदेशक के निर्देश पर मसूरी के विभिन्न विद्यालयों के परिसरो में तीन हजार से अधिक पौधों का रोपण किया जाना है जिसके तहत पहले दिन मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, मसूरी पब्लिक स्कूल, सीजेएम हेंपटन स्कूल व सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में बल के जवानों व अधिकारियों ने पौधे रोपे। संस्कृत महाविद्यालय में दो सौ पौधे रोपे गये। यह अभियान अन्य स्कूलों में भी चलाया जायेगा व 25 जुलाई तक पौधा रोपण का कार्य चलेगा।

इस मौके पर संस्कृत महाविद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या मीनाक्षी चौहान ने कहा कि आईटीबीपी ने विद्यालय के छात्रों के साथ हरेला पर्व मनाया। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्कूल परिसर में पौधा रोपण किया गया। यह पवित्र दिन है व श्रावण माह का पहला सोमवार है व पूरे प्रदेश में हरेला पर्व मनाया जा रहा है।

इस मौके पर आईटीबीपी के उप सेनानी राम राज चौधरी, पालिका सभासद मनीषा खरोला, सस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक वैभव तायल, अशोक मित्तल, संदीप गोयल, गीता रावत, शकुंतला, प्रवीन बंधानी, कपिल उनियाल, महेश तिवारी, सहित बल के जवान व विद्यालय के छात्र मौजूद रहे। 

आरएन भार्गव एवं मसूरी गर्ल्स में किया वृक्षारोपण 

आर एन भार्गव इंटर कालेज में भी विद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया गया। प्रधानाचार्य अनुज तायल ने बताया कि विद्यालय में हर वर्ष हरेला पर्व पर पौधा रोपण किया जाता है। इस वर्ष भी वन विभाग ने पौधे उपलब्ध करवाये जिनका छात्रों सहित अध्यापकों ने रोपण किया। इस मौके पर विजय भटट, रंजना पंवार, मयूष रावत, विमल गौड़, संजीव जोशी, शैलेंद्र बिष्ट, सहित कार्यालय कर्मी व छात्र मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज में भी हरेला पर्व पर पौधा रोपण किया गया। प्रधानाचार्या अनीता डबराल सहित विद्यालय की शिक्षिकाओ, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया।  

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597