जिन स्वीकृत आवासीय भवनों का व्यवसायिक में उपयोग हो रहा, उन पर होगी कार्यवाही: वीसी एमडीडीए

Read Time:4 Minute, 2 Second

मसूरी। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने किंक्रेग स्थित कार पार्किंग में अधिकारियों और शहर के विभिन्न संस्थाओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शहर में पार्किंग की संभावनाएं तलाशने, किंक्रेग स्थित कार पार्किंग को सुचारू रूप से संचालित करने और पार्किंग स्थल से मसूरी माल रोड तक रोपवे संचालन को लेकर भी विचार विमर्श किया व सुझाव लिए। 

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि शासन स्तर से निर्देशित किया गया है कि क्रिंकेग स्थित कार पार्किंग को सुचारू रूप से संचालित किया जाए जिसके लिए होटल स्वामियों से वार्ता की गई है। जिसमें तय किया गया है कि बाहर से आने वाली टैक्सियों को यहां पर पार्क किया जाएगा और कार संचालन करने वालों के लिए यहां पर खाने और रहने की उचित व्यवस्था की जाएगी। वहीँ उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण स्थानीय लोगों की भूमि पर पार्किंग निर्माण के लिए प्रस्ताव मांग रही है। एमडीडीए द्वारा निजी भूमि पर पार्किंग को स्वीकृति प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा ऐसे स्थलों का भी चयन किया जा रहा है जहां पर पार्किंग का निर्माण किया जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जाने वाले इको पार्क को लेकर वन विभाग से अनापत्ति के लिए पत्राचार किया गया है तथा अनापत्ति मिलते ही इको पार्क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा बहुउद्देशीय टाउन हॉल का संचालन करने को लेकर आग्रह किया गया है जिस पर विभाग द्वारा टाउन हॉल के विकास पर खर्च की गई धनराशि को हस्तानांतरित करने की बात कही गई है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी में आवासीय में स्वीकृत भवनों का व्यवसायिक रूप में उपयोग किया जा रहा है, ऐसे निर्माणों के खिलाफ विभाग द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी नंदन कुमार, मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सचिव मोहन सिंह बर्निया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, नायब तहसीलदार विनोद तिवारी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, एमडीडीए के अधिशासी अधिकारी अतुल गुप्ता, सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, पर्यटन अधिकारी हीरा लाल आर्य आदि लोग मौजूद रहे।

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597