हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, बीएसई सेंसेक्स 338 अंक उछलकर खुला

Read Time:2 Minute, 21 Second

नई दिल्ली: हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 338 अंक उछलकर खुला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 338.00 अंक की तेजी के साथ 65,682.17 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 97.05 अंकों की तेजी के साथ 19,452.95 अंक पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 29 शेयरों में तेजी और सिर्फ एक विप्रो में गिरावट देखने को मिल रही है। सबसे अधिक तेजी बजाज फिनसर्व के शेयरों में देखने को मिल रही है। आईटी, फार्मा, एफएमसीजी समेत तमाम इंडेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। 

आपको बता दें कि सोमवार को स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ था। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भारी खरीदारी और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बाजार में तेजी रही। हालांकि, तिमाही नतीजे आने से पहले सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार की बढ़त पर कुछ अंकुश लगा। कंपनियों के वित्तीय परिणाम इस सप्ताह से आने शुरू हो जाएंगे। शुक्रवार को आई तेज गिरावट के बाद 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 63.72 अंक चढ़कर 65,344.17 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 353.04 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.10 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,355.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक 3.78 प्रतिशत मजबूत हुआ था।

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597