मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अध्यादेश पर वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन का मिला समर्थन

Read Time:1 Minute, 39 Second

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्र के अध्यादेश (ट्रांसफर पोस्टिंग संबंधी) पर वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन का समर्थन मिला है। वरिष्ठ वकील ने इस मुद्दे पर एक अंग्रेजी अखबार में लेख लिखकर अपने विचार रखे हैं।

ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस लेख को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा “अब समय आ गया है कि कानूनी प्रक्रिया के प्रति इस तरह की अवहेलना को कड़ी चुनौती दी जाए, तीरंदाज को निशाना साध कर अपना तीर चलाना चाहिए” आगे उन्होंने लिखा कि वरिष्ठ अधिवक्ता  गोपाल शंकरनारायणन का यह लेख अवश्य पढ़ें।

केंद्र सरकार के अध्यादेश और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर अधिवक्ता ने रखे विचार

बता दें वरिष्ठ वकील के लेख में केंद्र सरकार के अध्यादेश, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय और दिल्ली सरकार की भूमिका को लेकर विवेचना की गई है। इसमें दिल्ली विधायिका, इससे जुड़े कानून के साथ-साथ आईएएस और अन्य सेवा अधिकारी की अधीनता के बारे में बताया गया है।

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597