दुनिया के सबसे शक्तिशाली सांपों में से एक अजगर को देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप: देखें विडियो

Read Time:2 Minute, 36 Second

UP: बहराइच में एक बाग में आम के पेड़ पर चढ़ रहे विशालकाय अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला नानपारा क्षेत्र के असवा मोहम्मदपुर गांव का है, जहां एक ग्रामीण के बाग में अचानक विशालकाय अजगर निकल आया. देखते ही देखते भारी भरकम अजगर आम के पेड़ पर चढ़ गया, जिसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने पेड़ पर चढ़े अजगर को पकड़कर बघौली जंगल में छोड़ दिया.

 


बता दें कि बहराइच वन प्रभाग के नानपारा रेंज अंतर्गत असवा मोहम्मदपुर गांव निवासी अनंतराम की बाग है, जहां जंगल से निकल कर एक भारी भरकम अजगर अनंत राम के बाग मे पहुंच गया, जिसे देख आस पास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों के शोर शराबे को सुनकर अजगर बाग में लगे आम के पेड़ पर चढ़ गया. इसके बाद पेड़ के ऊपर से अजगर फुफकारने लगा और विशालकाय अजगर को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

वनकर्मियों ने किया अजगर का रेस्क्यू

अजगर के आम के पेड़ पर चढ़ने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेंज कार्यालय में दी. डीएफओ संजय शर्मा ने बताया कि नानपारा रेंज के वनकर्मियों को मौके पर भेजा गया, जहां वनकर्मियों ने अजगर का रेस्क्यू करने के बाद उसे बघौली के घने जंगलों में छोड़ दिया. अजगर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

शक्तिशाली सांपों में से एक हैं अजगर

अजगर (Python) काफी खतरनाक होता है और यह दुनिया के सबसे शक्तिशाली सांपों में से एक है. अजगर के दांत बड़े और काफी नुकीले होते हैं. अजगर की लंबाई करीब 20 फीट से अधिक हो सकती है और इनका वजन भी काफी ज्यादा होता है. भारत में पाए जाने वाले अजगर को काली पूंछ वाले अजगर, भारतीय रॉक अजगर और एशियाई रॉक अजगर के नाम से भी जाना जाता है.

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597