मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय देहरादून में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस समारोह

Read Time:2 Minute, 38 Second

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय देहरादून में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारम्भ किया गया।

समारोह के दौरान सी0एम0ओ0 डॉ0 मनोज शर्मा द्वारा विभाग में कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण से कार्य करने वाले विभिन्न संवर्गों/चिकित्सा इकाईयों के 39 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने संबोधन में डॉ0 मनोज शर्मा ने कहा कि स्वाधीन राष्ट्र एवं गणतंत्र की स्थापना के लिए आजादी के योद्धाओं और महापुरुषों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया था। ऐसे में यह हमारा नैतिक एवं राष्ट्रीय दायित्व है कि हम सब मिलकर देश को निरंतर आगे बढ़ाने और अपने गणतांत्रित मूल्यों की रक्षा के लिए स्वतः स्फूर्त होकर कार्य करें। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि हम अपने कार्यस्थल पर अपनी योग्यता एवं कुशलता से अधिक अनुशासन और मानवीय व्यवहार पर ध्यान दें। हमें राजकीय कार्य करते समय नियम और नीति के साथ-साथ अपनी नीयत को भी शुद्ध रखना होगा। समारोह का संचालन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नवीन चन्द्र जोशी द्वारा किया गया।
समारोह में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वंदना सेमवाल, डॉ0 बिमलेश जोशी, डॉ0 प्रदीप राणा, डॉ0 कैलाश गुंज्याल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अरुणा नेगी, प्रशासनिक अधिकारी कांति शर्मा, जिला फार्मेसी अधिकारी एल.पी. भट्ट, वरिष्ठ फार्मेसी अधिकारी सुधा कुकरेती, सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट, अभिषेक त्रिपाठी, नवीन नवानी, त्रिभुवन पाल सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।