योगी ने कहा, हिंसक जानवर को शूट कर दो

Read Time:2 Minute, 31 Second

* मुख्यमंत्री ने भेड़िए के हमले में मारे गए मासूमों के परिजनों से की मुलाकात
* मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को 50 हजार की मदद दी

अभयानंद शुक्ल

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बहराइच में भेड़िए के हमले से प्रभावित कैसरगंज तहसील के ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हिंसक जानवर को देखते ही गोली मार दी जाए।
मुख्यमंत्री ने मंझारा तौकली ग्राम में पहुंच भेड़िए के हमले में मारे गए चार मासूमों के परिजनों व 16 घायलों से मुलाकात की। उन्होंने चार मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख व घायलों को पचास हजार की सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने प्रभावित लोगों के कच्चे घरों को पक्का करने के भी निर्देश दिया। उन्होंने भेड़िए के न पकड़े जाने पर उसे देखते ही शूट करने के भी निर्देश दिए हैं।
पीड़ितों से मुलाकात के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष नदियों के उफान के बाद जंगली जानवरों की मांद में पानी भरने से वे आबादी की ओर आ जाते हैं। फिर भी इस वर्ष कैसरगंज क्षेत्र में इनके हमले में चार मासूमों की हुई मौत अत्यंत दुखद है । हमारी सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी हुई है।
मुख्यमंत्री योगी भेड़िया प्रभावित बहराइच दौरे पर थे। भेड़िया हमले में पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने बहराइच पहुंचे थे। सीएम ने वन विभाग, बिजली विभाग और पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने का दिया निर्देश। उन्होंने कहा कि घायलों को स्थानीय प्रशासन बेहतर इलाज़ कराने की मदद करें। इसके साथ ही सांसद और विधायक भी इस पर विशेष ध्यान दें।