अपराधियों पर दून पुलिस का कसता शिकंजा

Read Time:2 Minute, 24 Second

कोतवाली कैंट

दिनाँक 07/09/2025 को श्रीमती सुजाता क्षेत्री पत्नी श्री गजेन्द्र क्षेत्री निवासी- कुम्हार मण्डी, ईदगाह, थाना कैन्ट द्वारा थाना कैंट पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि कुछ युवकों द्वारा उनके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए उस पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें उनका पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कैंट पर तत्काल मु0अ0सं0- 143/2025 धारा 115(2)/117(2)/118(2)/126(2)/351(3) 352/ 109, 3(5) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल कोतवाली कैंट में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी हेतु सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया साथ ही प्राप्त जानकारी के आधार पर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनाँक 10/09/2025 को पुलिस द्वारा घटना में शामिल 01 अभियुक्त प्रथम ठाकुर पुत्र सूरत ठाकुर को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*

प्रथम ठाकुर पुत्र सूरत ठाकुर निवासी 92 राजीव कालोनी, गोविन्दगढ़, देहरादून हाल- खुड़बुड़ा मोहल्ला, प्रकाश नगर, देहरादून, उम्र- 19 वर्ष।

*वांछित अभियुक्त :-*

1- जय
2- शिब्बू

*पुलिस टीम :-*

1- उ0नि0 विनयता चौहान, चौकी प्रभारी बिंदाल
2- कां0 मनोज