हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक

Read Time:2 Minute, 21 Second

दिनांक-16.01.2026 को आयुक्त गढ़वाल मण्डल, गढ़वाल/अध्यक्ष हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकण की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में उपाध्यक्ष हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार, प्रतिनिधि सचिव वित्त, प्रतिनिधि सचिव सिंचाई विभाग, प्रतिनिधि सचिव तीर्थाटन एंव पर्यटन, प्रतिनिधि सचिव जल निगम, मुख्य ग्राम एंव नगर नियोजक उत्तराखण्ड, देहरादून तथा प्रमुख सचिव आवास विभाग उत्तराखण्ड शासन के प्रतिनिधि द्वारा ऑनलाईन माध्यम से प्रतिभाग किया गया। उक्त के अतिरिक्त बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार, अध्यक्ष नगर पालिका परिशद, शिवालिक नगर द्वारा भी बैठक में प्रतिभाग किया गया।

बैठक में आगंतुको का स्वागत सचिव, हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया। अध्यक्ष की अनुमति प्राप्त करते हुए बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। प्राधिकरण की 85वी0 बोर्ड बैठक मे विगत बैठक की पुश्टि तथा अनुपालन सहित कुल 08 मद सम्मिलित थे, जिन पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्ष किया गया। हरिद्वार महायोजना-2041 तथा रूड़की महायोजना-2041 पर अब तक की कार्यवाही का विस्तृत प्रस्तुतिकरण मुख्य ग्राम एंव नगर नियोजक उत्तराखण्ड द्वारा बोर्ड के समक्ष किया गया।

अन्त में उपाध्यक्ष हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा बोर्ड अध्यक्ष सहित समस्त बोर्ड सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बोर्ड बैठक समाप्त की गयी।