बाईक रैन्टल संस्थानों पर परिवहन विभाग की छापेमारी
आम जनता की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए देहरादून में बाईक रैन्टल संस्थानों की जांच हेतु डॉ0 अनीता चमोला, संभागीय परिवहन अधिकारी,(प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून संभाग के निर्देशों पर शहर में आईएसबीटी एवं उसके आसपास संचालित बाईक रैन्टल संस्थानों का सुश्री अनुराधा पन्त, परिवहन कर अधिकारी, देहरादून द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
डॉ0 अनीता चमोला, संभागीय परिवहन अधिकारी,(प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून संभाग द्वारा बताया गया कि पर्यटन, सार्वजनिक परिवहन एवं स्वरोजगार को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से मोटर साईकिल किराया स्कीम के तहत किराये पर मोटर साईकिल दिये जाने हेतु राज्य परिवहन प्राधिकरण, उत्तराखण्ड द्वारा आवेदकों को लाईसेंस निर्गत किया जाता है।
* कार्यालय में किराये पर दी जाने वाली मोटरसाईकिलों के रख-रखाव, पार्किंग आदि के लिए उचित स्थान होना चाहिए।
* यात्रियों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था ।
* सुझाव एवं शिकायत पेटिका/पुस्तिका हो। कार्यालय में अनुज्ञापन पत्र(लाईसेंस) की प्रति प्रदर्शित हो।
किराये पर दी जाने वाली वाहनों के सभी वैध प्रपत्र, मोटर साईकिल किराये पर दिये जाने के विवरण से संबंधित पंजिका जिसमें चालक के लाईसेंस का भी विवरण हो।
.
आरटीओ डॉ0 अनीता चमोला द्वारा बताया गया कि रैन्ट ए मोटर साईकिल संचालकों के विरूद्ध कार्यालय को संचालकों द्वारा लाईसेंस में दिये गये पते से भिन्न स्थान पर संस्थान चलाये जाने, समुचित पार्किंग न होने, संस्थान द्वारा लाईसेंस में दिये गये वाहनों से ईतर प्राईवेट वाहनों को भी किराये पर दिये जाने, अभिलेख पूर्ण न होने आदि शिकायतें प्राप्त हो रही थी।
उक्त शिकायतों के क्रम में पूर्व में मसूरी एवं रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी की गयी थी। आईएसबीटी के पास भी इस प्रकार संचालन की शिकायतें मिलने पर यह कार्यवाही की गयी है।
कार्यवाही के दौरान टीम द्वारा दर्जन भर बाईक रैन्टल संस्थानों पर छापा मारा गया। कार्यवाही से बाईक रैन्टल संचालकों में हड़कम्प मच गया। जांच के दौरान bikr on rent, The bike club, DR bike rental संस्थानों में मौके पर वाहनों के प्रपत्र नहीं पाये गये व अभिलेख पूर्ण नहीं पाये गये।
आरटीओ डॉ0 अनीता चमोला द्वारा बताया गया कि संबंधित संस्थानों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु राज्य परिवहन प्राधिकरण, उत्तराखण्ड को पत्र प्रेषित किया जायेगा।
उनके द्वारा अपील की गयी कि सभी बाईक रैन्टल संस्थान अपने संस्थानों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें बनायें, वाहनों के प्रपत्र पूर्ण रखें, अभिलेखों को अपडेट रखें, लाईसेंस में दिये गये पते पर ही संस्थान का संचालन करें व प्राईवेट दुपहिया वाहनों का इस हेतु प्रयोग न करें।
उनके द्वारा बताया गया कि आगे भी प्रवर्तन दलों द्वारा औचक निरीक्षण किया जाता रहेगा।
