हरिद्वार की अवैध शराब के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही जारी

Read Time:1 Minute, 39 Second

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री/तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध अभियान चलाकर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।

इसी अभियान को जारी रखते हुये कल दिनांक 20-11-25 की रात्रि को रानीपुर पुलिस टीमो द्वारा अवैध शराब बिक्री/तस्करी करने वाले आरोपी विरूद्ध अभियान चलाकर दौराने छापेमारी आरोपी दीपक जाटव पुत्र मन्जू जाटव निवासी रविदास मन्दिर के पास ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को गैस प्लान्ट क्षेत्र मकीनो कम्पनी के पास से पकड कुल 42 ट्रेटा पैक देशी शराब माल्टा मार्का की बरामदगी की गयी।

आरोपी दीपक जाटव के विरूद्ध थाने पर 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

*नाम पता आरोपी*
1- दीपक जाटव पुत्र मन्जू जाटव निवासी रविदास मन्दिर के पास ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।

*बरामदगी-*
कुल 42 ट्रेटा पैक देशी शराब

*पुलिस टीम-*
1. कानि0 संजय रावत,
2. कानि0 दिग्पाल सिंह,