चोरी के अभियोग में फरार चल रहे आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा

Read Time:1 Minute, 16 Second

कोतवाली रूडकी पर वादी मुकदमा नीलेश साहू स्वच्छता अधीक्षक छावनी परिसद रुडकी ने तहरीर दी की दिनाँक 31.01.2024 को स्कूटी को नाम पता अज्ञात द्वारा शेडदान से लोहे की रोडो को तोड कर चोरी कर जाने के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।

जिसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद हुआ था उक्त घटना को टिंकू वेनिवाल के द्वारा अपने सह आरोपी आकाश उर्फ टिंकू के साथ अंजाम दिया था तभी से आकाश उर्फ टिंकू लगातार फरार चल रहा था।

जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया था उक्त क्रम में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20-11-25 को आरोपी को पकडा गया।

*नाम पता आरोपी*
आकाश उर्फ टिंकू पुत्र उमेश निवासी गोल भटा कोतवाली रुड़की हरिद्वार।

*पुलिस टीम*
उ0नि0 सूरत शर्मा
कानि0 गुलबहार
का0रंगमोहन