वाहन में लगी वीआईपी पट्टिका, हूटर तथा काली फ़िल्म को हटाते हुए वाहन को किया सीज

Read Time:1 Minute, 54 Second

थाना बसन्त विहार

विगत दिनों दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पूरे जनपद में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।  चेकिंग के दौरान आज दिनाँक 18/11/2025 को बसंत विहार पुलिस द्वारा एक संदिग्ध सफारी वाहन को रुकवाया गया, जिसमे आगे विधायक का बोर्ड लगा था तथा वाहन के शीशों पर ब्लैक फिल्म एवं वाहन में हूटर भी लगाया गया था।वाहन की विधिवत चेकिंग में उसमें कोई भी विधायक मौजूद नहीं मिले,  चालक द्वारा स्वयं को बाहरी राज्य के विधायक का पुत्र होना बताया गया।

नियमो का उल्लंघन तथा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम द्वारा तत्काल वाहन को कब्जे में लेते हुए वाहन पर लगे विधायक के बोर्ड को हटाते हुए वाहन के शीशों में लगी काली फिल्म एवं हूटर को हटवाया गया तथा चालक/वाहन स्वामी के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज किया गया।

एसएसपी दून का स्पष्ट संदेश 

वाहनो में किसी भी प्रकार के भ्रामक बोर्ड, अवैधानिक उपकरण या वीआईपी चिन्हों का दुरुपयोग किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।  नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रत्येक दशा में कार्यवाही तय है।