फायरिंग की घटना के प्रकरण में शामिल 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

Read Time:4 Minute, 3 Second

कोतवाली नगर

दिनांक 19.10.2025 को प्रातः लगभग 03:30 बजे डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दून अस्पताल के सामने फायरिंग की घटना हुई है। सूचना पर तत्काल कोतवाली नगर पुलिस फोर्स मौके पर पहुँची। मौके पर दीशांत राणा पुत्र नौनिहाल सिंह राणा निवासी पुरोला, उत्तरकाशी को गोली लगने से घायल अवस्था में दून अस्पताल में भर्ती होना पाया गया।
घायल के साथी आयुष्मान कौशिक पुत्र नवनीत कौशिक निवासी रायपुर, देहरादून द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनका विवाद कव्यांश धामा, रोहन आर्य तथा विशाल तोमर से कैनाल रोड स्थित केन्टीन पर हुआ, विवाद होने व इसी रंजिश के चलते कव्यांश धामा के पक्ष से दो अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा दून अस्पताल के बाहर पहुंचकर उनके साथी दीशांत राणा को गोली मारकर फरार हो गया।

घटना के संबंध में घायल के भाई शिवम सिंह राणा पुत्र नौनिहाल सिंह राणा निवासी राजावाला, सेलाकुई, देहरादून की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 371/2025, धारा 109/352 भा.दं.सं. (BNS) पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के तत्काल अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल टीमों का गठन कर उक्त घटना की साजिश में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया
,पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए CCTV फुटेज का अवलोकन, मौके का निरीक्षण, मौखिक एवं गुप्त सूचना तंत्र सक्रिय कर लगातार अभियुक्तों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई,
पुलिस के द्वारा लगातार अभियुक्तों के संभावित ठिकानों पर दबिश के दौरान घटना में शामिल 02 अभियुक्तों, 1-रोहन आर्य पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी एकता विहार, लेन नं. 15, सहस्त्रधारा रोड, थाना रायपुर, देहरादून 34 वर्ष 2-विशाल तोमर पुत्र धर्मेंद्र तोमर निवासी गुजराड़ा मानसिंह, थाना राजपुर, देहरादून 26 वर्ष को पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की घटना व षड्यंत्र रचने की भूमिका में शामिल पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया । जिन्हे मा0 न्यायालय पेश किया गया । मा0 न्यायालय के आदेशनुसार दोनों अभि0 को जिला कारागार सुधोवाला भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त—
1-रोहन आर्य पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी एकता विहार, लेन नं. 15, सहस्त्रधारा रोड, थाना रायपुर, देहरादून 34 वर्ष
2- विशाल तोमर पुत्र धर्मेंद्र तोमर निवासी गुजराड़ा मानसिंह, थाना राजपुर, देहरादून 26 वर्ष

उक्त फायरिंग की घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश हेतु 04 टीम जनपद व अन्य जनपदों में लगातार दबिश देते हुए अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है ।