रूडकी महायोजना-2041 (प्रारूप) पर प्राप्त आपत्ति एवं सुझावों पर बी0एस0एम0 इण्टर कॉलेज में सुनवाई की गयी

Read Time:58 Second

17.10.2025 में रूडकी महायोजना-2041 (प्रारूप) पर प्राप्त आपत्ति एवं सुझावों पर बी0एस0एम0 इण्टर कॉलेज में सुनवाई की गयी, सुनवाई उपाध्यक्ष, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में गठित समिति, जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी, हरिद्वार, नगर आयुक्त, नगर निगम, रूडकी, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, उत्तराखण्ड (सदस्य/समिति सचिव) पुलिस अधीक्षक (यातायात एवं परिवहन) हरिद्वार, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, हरिद्वार तथा सिंचाई खण्ड, हरिद्वार सदस्य है, के द्वारा सम्पन्न की गयी। सुनवाई स्थल पर बडी संख्या में आपत्तिकर्ता उपस्थित थे, जिन्हें सुना गया।