हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष की कमान संभाली देहरादून की पूर्व जिलाधिकारी व एमडीडीए पूर्व उपाध्यक्ष सोनिका ने

Read Time:1 Minute, 27 Second

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का जिम्मा देहरादून की पूर्व जिलाधिकारी व मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष रहा चुकी सोनिका को दिया गया है इनके द्वारा किए गए पूर्व में निस्वार्थ एवं बेहतरीन कार्यों के चलती हुई ही इन्हें अब एच.आर.डी.ए का उपाध्यक्ष चुना गया है आपको बता दें हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिका, आई0ए0एस0 द्वारा दिनांक 15.10.2025 में उपाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नव आगन्तुक उपाध्यक्ष महोदया का स्वागत किया गया तथा निवर्तमान उपाध्यक्ष श्री अंशुल सिंह को अल्मोड़ा के जिलाधिकारी पद पर नियुक्त होने की बधाई देते हुए उपाध्यक्ष, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के रूप में उनके द्वारा किये गये बेहतरीन कार्यों की सराहना करते हुए भावभीनी विदाई दी गयी।