नगर मजिस्ट्रेट पीएमजीएसवाई, विद्युत, जलसंस्थान के अधिकारियों सहित पंहुचे भीतरली

Read Time:1 Minute, 20 Second

देहरादून, जिला प्रशासन द्वारा जिले में आपदा राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देश पर नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह आपदाग्रस्त क्षेत्र भीतरली ग्राम तथा उसके मजरा कडियाना पंहुचे इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट ने सम्बन्धित विभागों विद्युत विभाग, पीएजीएसवाई एवं जल संस्थान के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण किया। 25 परिवारों को मौके पर ही आर्थिक सहायता चेक वितरित करने के साथ ही राशन भी उपलब्ध करवाया गया। विद्युत विभाग ने भीतरली तक विद्युत व्यवस्था सुचारू करवा दी गई है।

नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह ने पीएमजीएसवाई एवं जल संस्थान के अधिकारियों को सड़क कनैक्टिविटी, एवं पेयजल व्यवस्था युद्धस्तर पर सुचारू करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी जिले में आपदा राहत कार्यों की निरंतर माॅनिटरिंग कर रहे।