24 वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 का देहरादून में हुआ आयोजन

Read Time:4 Minute, 55 Second

जनपद देहरादून में बहुउद्देशीय भवन परेड ग्राउण्ड देहरादून में प्रारम्भ हुई 24 वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 (जूडो, वुशू, ताइक्वांडो, कराटे, पेंचक सिलाट (पुरूष/महिला) का अपर पुलिस महानिदेशक (L/O) महोदय द्वारा शुभारम्भ किया गया था। उक्त प्रतियोगिता मे विभिन्न जनपदो / वाहियो / आईआरबी की कुल 15 टीमों के कुल 216 प्रतिभागियों ( 173 पुरूष व 43 महिलाओं) द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान आयोजित विभिन्न खेलस्पर्धाओ में *जुडो* के पुरुष वर्ग में 31 वी वाहिनी रुद्धपुर तथा महिला वर्ग में 40 वी वाहिनी हरिद्वार द्वारा प्रथम स्थान , *कराटे* के पुरुष वर्ग में 31 वी वाहिनी रुद्धपुर तथा महिला वर्ग में 40 वी वाहिनी हरिद्वार द्वारा प्रथम स्थान , *वुशु* के पुरुष वर्ग में आईआरबी द्धितीय देहरादून तथा महिला वर्ग में 31 वी वाहिनी रुद्धपुर द्वारा प्रथम स्थान, *ताइक्वाडों* में पुरुष वर्ग में 31 वी वाहिनी रुद्धपुर तथा महिला वर्ग 31 वी वाहिनी रुद्धपुर द्वारा प्रथम स्थान , *पेंचक सिलाट* में पुरुष वर्ग में 40 वी वाहिनी हरिद्धार तथा महिला वर्ग 31 वी वाहिनी रुद्धपुर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती ट्राफी पर कब्जा किया।

आज दिनांक 03-09-2025 को प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी देहरादून द्वारा विजेता खिलाडियो को ट्राफी प्रदान करते हुए भविष्य में उनसे इसी प्रकार की प्रदर्शन की अपेक्षा की। समापन समारोह के दौरान उपस्थित खिलाडियो को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी देहरादून द्वारा खेल को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित करते हुये खेलो को मानसिक एंव शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए जरुरी बताया।

आयरन सचिव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभा कर रहे हैं खिलाड़ियों की खेल भावना की प्रशंसा करते हुए विजेता खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

*चल बैजन्ती ट्राफी विजेता*

*1- जूडो*

*पुरुष वर्ग*

प्रथम – 31 BN रुद्धपुर
द्धितीय- 40 BN हरिद्वार
तृतीय- जनपद हरिद्वार

*महिला वर्ग*

प्रथम – 40 BN हरिद्वार
द्धितीय- 31 BN रुद्धपुर
तृतीय- जनपद उधमसिंह नगर

*2- कराटे*

*पुरुष वर्ग*

प्रथम – 31 BN रुद्धपुर
द्धितीय- IRB- I रामनगर
तृतीय- IRB- II, एंव 40 वी वाहिनी हरिद्वार, पिथौरागढ़

*महिला वर्ग*

प्रथम – 40 BN हरिद्वार
द्धितीय- 31 BN रुद्धपुर
तृतीय- जनपद देहरादून

*3- वुशु*

*पुरुष वर्ग*

प्रथम – IRB- II देहरादून
द्धितीय- 31 वी वाहिनी रुद्धपुर, एंव 40 वी वाहिनी हरिद्वार
तृतीय- पौडी गढवाल

*महिला वर्ग*

प्रथम – 31 BN रुद्धपुर
द्धितीय- 40 BN हरिद्वार
तृतीय- देहरादून

*4- ताइक्वाडों*

*पुरुष वर्ग*

प्रथम – 31 BN रुद्धपुर
द्धितीय- 40 BN हरिद्वार
तृतीय- IRB- II देहरादून

*महिला वर्ग*

प्रथम – 31 BN रुद्धपुर
द्धितीय- उधमसिंह नगर एंव 40 BN हरिद्वार
तृतीय- देहरादून

*5- पेंचक सिलाट*

*पुरुष वर्ग*

प्रथम – 40 BN हरिद्वार एंव जनपद हरिद्वार
द्धितीय- 31 BN रुद्धपुर
तृतीय- IRB- II देहरादून

*महिला वर्ग*

प्रथम – 31 BN रुद्धपुर
द्धितीय- 40 BN हरिद्वार
तृतीय- चमोली