रानीपोखरी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

Read Time:4 Minute, 33 Second

थाना रानीपोखरी

दिनांक – 11/08/2025 को वादी श्री तेजपाल सिंह कृषाली पुत्र कुंवर सिंह निवासी कुडियाल, थानों, रानीपोखरी, देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के रामनगर डाण्डा थानों में निर्माणाधीन मकान के कमरे का ताला तोडकर घर के अन्दर से कीमती मूर्ति, पानी की मोटर तथा नगदी चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर थाना रानीपोखरी पर तत्काल मु0अ0स0: 64/2025 धारा 305(2)/331(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया तथा दिनाँक – 13/08/2025 को चेकिंग/गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा सूर्यधार रोड तिराहा रानीपोखरी के पास से एक संदिग्ध मोटर साइकिल पल्सर संख्या: यू0के0-एयू-7188 को रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल चालक पुलिस टीम को देखकर वहां से भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौके पर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ में उनके अपना नाम 01-जनक राज पुत्र कृष्णा राज तथा 02-अमित कुमार पुत्र मोहन लाल बताया। भागने का कारण पूछते हुए दोनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा कुछ दिन पूर्व रामनगर डांडा थानों में एक घर मे चोरी की घटना को अंजाम देने की जानकारी दी गयी। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम द्वारा घटना में चोरी की गयी पानी की मोटर, कीमत मूर्ति तथा नगदी बरामद की।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो नेपाली मूल के हैं तथा रानीपोखरी क्षेत्र में दिहाडी मजदूरी का कार्य करते हैं। दोनो अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- जनक राज पुत्र कृष्णा राज निवासी वार्ड न0 05 जाजर कोट कुरो गांव, पालिका आंचल, करनाली प्रदेश, नेपाल हाल निवासी: पीपीसीएल माल देवता घन्तु का सेरा रायपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष
2-अमित कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी वार्ड न018 ग्राम तुलसी पुर ऑचल भेरी जिला टीकापुर नेपाल हाल निवासी: पीपीसीएल माल देवता घन्तु का सेरा रायपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष

*बरामदगी :-*

1- एक पानी की मोटर किर्लाेस्कर कम्पनी।
2- एक कीमती अष्ट धातु की मूर्ति
3- घटना में चोरी किये गये 1810/- रुपये,
4- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर संख्या: UK-07- AU-7188

*पुलिस टीम:-*

1- उ0नि0 विकेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष रानीपोखरी
2- उ0नि0 विक्रम सिंह नेगी
3- हे0का0 शशिकान्त
4- का0 शशिकान्त
5- का0 आशीष (एसओजी)