रेस्क्यू अभियान चलाकर नदी के दूसरी तरफ फंसे व्यक्ति को सकुशल निकाला

Read Time:46 Second

फायर स्टेशन देहरादून आज दिनांक 14-08-25 को गुच्छू पानी में दो लोगों को फंसे होने की सूचना मिली , fs unit मौके पर पहुंची, SDRF और फायर यूनिट देहरादून द्वारा मिल कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया जिस में नदी के दूसरी तरफ फंसे श्री निखिल चौधरी व प्रांजल बिष्ट को लाइफ जैकेट व रोप की सहायता से सकुशल निकाला गया। FS UNIT
LFM संदीप यादव
FS DVR सुनील रावत
FM शिव कुमार
FM परीक्षित
WFM अंजली भैसोड़ा
WFM कल्पना अदि मौजूद रहे