अभियुक्त के कब्जे से अलग – अलग घटनाओं में चोरी की गयी 03 स्कूटियां हुई बरामद

Read Time:4 Minute, 26 Second

थाना रायपुर

वादी 1 संजय सजवाण पुत्र श्री मंगल सिंह निवासी खैरी मान सिंह थाना रायपुर द्वारा थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के पास से उनकी स्कूटी सं0- यू0के0-07- बीएन-2610 को चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0- 169/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

वादी 2 शुभम कुमार पुत्र स्व0 श्री राम सिंह निवासी छबिल मार्ग कांवली रोड देहरादून द्वारा थाना रायपुर पर ई- एफआईआर के माध्यम से सूचना दर्ज करायी कि गुरूद्वारा रायपुर रोड के पास अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्कूटी सं0: यू0के0-07-एचए-9047 को चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 249/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

वाहन चोरी की घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई। साथ ही सुरागरसी/ पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओ में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान दिनांक- 11/08/2025 को पुलिस टीम द्वारा मालदेवता रोड के पास से अभियुक्त नितिन थापा को चोरी की स्कूटी सं0 यू0के0-07-एचए-9047 के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उसके द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं के अतिरिक्त डालनवाला क्षेत्र से भी एक स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त की निशानदेही पर केशरवाला जंगल के पास से अभियुक्त द्वारा अलग-अलग घटनाओं में चोरी की गयी 02 अन्य स्कूटियों को भी बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त का पूर्व में भी चोरी घटना में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

नितिन थापा पुत्र सन्नी थापा निवासी नकरौंदा नियर खाद्य निगम, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र- 19 वर्ष

*बरामदगी का विवरण :-*

1- स्कूटी संख्या UK-07- BN-2610 एक्टिवा,
2- स्कूटी संख्या – UK-07-HA -9047 एक्टिवा,
3- स्कूटी संख्या – UK-07- DU-3955 एक्टिवा *(थाना डालनवाला में पंजीकृत मु0अ0सं0- 116/2025 से सम्बन्धित)*

*पुलिस टीम:-*

1- उ0नि0 ओमप्रकाश
2- का0 प्रेम पंवार
3- का0 मुकेश कण्डारी
4- का0 कर्णपाल
5- का0 शाहिद जमाल