सहस्त्रधारा व डोईवाला क्षेत्र में की जा रही प्लाॅटिंग व अवैध निर्माणो पर ध्वस्तीकरण सीलिंग की कार्यवाही की गयी

Read Time:1 Minute, 52 Second

प्रवीन बंसल द्वारा डांडा लखौण्ड सहस्त्रधारा रोड देहरादून में लगभग 10 से 12 बिघा में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।


सुमित, मुक्ताक व राजेन्द्र आदि द्वारा निकट ओम विहार सहस्त्रधारा रोड में लगभग 08 से 10 बिघा में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।


दीपक भट्ट द्वारा शिवगंगा मार्ग सहस्त्रधारा रोड देहरादून मं लगभग 05 से 06 बिघा में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों के आदेशों पर उपरोक्त अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही की गयी कार्यवही में सहायक अभियन्ता शैलेन्द्र सिंह रावत अवर अभि0 गौरव तोमर सुपरवाईजर लीलाधर जोशी व पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।


भूषण कुमार द्वारा छिद्रवाला हरिद्वार रोड डोईवाला क्षेत्र देहरादून में बिना मानचित्र स्वीकृति के किये जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माणाधीन भवन पर सीलिंग की कार्यवाही करते हुये सील किया गया।

उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता प्रमोद मेहरा, अवर प्रवेश नौटियाल ,सुपरवाईजर अमर लाल भट्ट मौजूद रहे।